
D.I.E.T. Kullu
Distt. Institute of Education and Training

Samagra Shiksha
Integrated Scheme for School Education

UDISE+
भारत सरकार द्वारा UDISE+ द्वारा समस्त विद्यालयों से वार्षिक जानकारी एकत्रित की जाती है, जिसके आधार पर शिक्षा सम्बंधित योजनाए बनाई व शिक्षा सम्बन्धित निर्णय लिए जाते हैं | अत: यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है की विद्यालयों से यह जानकारी समय पर व सही रूप से उपलब्ध करवाई जाये|
इस वर्ष से यह जानकारी रियल टाइम में बदली जा रही है, व सभी विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि चाइल्ड ट्रेकिंग की जा सके |
वर्ष 2022 - 23 डाटा एकत्रित करने के कदम
विद्यालयों की जानकारी को 3 भागों में बांटा गया है,
प्रथम भाग में विद्यालय की बेसिक जानकरी रहेगी,
दुसरे भाग में अध्यापकों की जानकारी एकत्रित की जाएगी,
तीसरा भाग विद्यार्थियों की जानकारी रखेगा|
इसके पूर्ण रूप से कार्यान्वयन होने के बाद चाइल्ड ट्रेकिंग व अध्यापकों की ट्रेकिंग सम्भव हो पायेगी |
सभी विद्यालय अपने अपने स्कूलों की UDISE में लॉग इन ID खण्ड स्त्रोत कार्यालयों से बनवाने के बाद अपने स्तर से डाटा देख व भर सकें | किसी विद्यालय को ऑनलाइन डाटा भरने में दिक्कत की अवस्था में खण्ड स्तर से डाटा भरने का विकल्प उपलब्ध है|
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक्स से सहायता वीडियो देखे जा सकते हैं
विद्यालय की बेसिक जानकरी कैसे भरें
स्कूल अध्यापकों की जानकारी कैसे भरें
विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए दो प्रकार से कार्य किया जा रहा है | जहाँ विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम है वहां से विद्यालय अपने स्तर से ऑनलाइन विद्यार्थियों की जानकारी भरेंगे जिसका प्रारूप प्रपत्र यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है
अन्य विद्यालय जहाँ बच्चों की संख्या ज्यादा है और उनके पास बच्चों की जानकारी कंप्यूटर में किसी अन्य रूप में उपलब्ध है वह excel में तैयार इस टेम्पलेट फाइल का इस्तेमाल कर के भी विद्यार्थियों की जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं | यह टेम्पलेट UDISE+ की साईट से विद्यालय बार भी उपलब्ध करवाया जाएगा
विद्यार्थी रिकॉर्ड excel टेम्पलेट School wise
कृप्या इस उपलब्ध टेम्पलेट में अपने स्तर से बदलाव करने का प्रयत्न न करें व रिकॉर्ड भरने के बाद validate कर के चेक कर लें
The Progress on UDISE data feeding can be checked by visiting the Dashboard prepared for monitoring
Link for UDISE+ Monitoring Dashboard
For submission of Student data files please use the respective email ID of your block
Naggar brcpnaggar@gmail.com
Kullu-2 brcprykullu2@gmail.com
Kullu-1 brcpkullu01@gmail.com
Banjar/Sainj brcpbanjar@gmail.com
Anni brcpanni@gmail.com
Nirmand brcprynirmand@gmail.com