
D.I.E.T. Kullu
Distt. Institute of Education and Training

Samagra Shiksha
Integrated Scheme for School Education

UDISE+
भारत सरकार द्वारा UDISE+ द्वारा समस्त विद्यालयों से वार्षिक जानकारी एकत्रित की जाती है, जिसके आधार पर शिक्षा सम्बंधित योजनाए बनाई व शिक्षा सम्बन्धित निर्णय लिए जाते हैं | अत: यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है की विद्यालयों से यह जानकारी समय पर व सही रूप से उपलब्ध करवाई जाये|
इस वर्ष से यह जानकारी रियल टाइम में बदली जा रही है, व सभी विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि चाइल्ड ट्रेकिंग की जा सके |
वर्ष 2023 - 24 डाटा एकत्रित करने के कदम
वर्ष 2023-24 के लिए विद्यार्थियों की जानकारी अपडेट करने के लिए UDISE+ में भारत सरकार द्वारा provision कर दिया गया है | समस्त विद्यालयों से सभी बच्चों की जानकारी अपडेट की जानी है |
सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर से एक स्टूडेंट कोड दिया जा चुका है, जिसकी मदद से अब विद्यार्थियों की ट्रैकिंग संभव हो पायेगी |
UDISE+ में वर्ष 2023-24 के लिए विद्यार्थियों की जानकारी कैसे अपडेट करें |
इसके लिए इन विडियो के माध्यम से जाना जा सकता है |
कंप्यूटर के माध्यम से स्टूडेंट डाटा अपडेट कैसे करें
मोबाइल की मदद से स्टूडेंट डाटा कैसे अपडेट करें
आशा है आपके सहयोग से हम विद्यार्थियों की जानकारी शीघ्र ही अपडेट कर पाएंगे |
For any assistance please use the respective email ID of your block
Naggar brcpnaggar@gmail.com
Kullu-2 brcprykullu2@gmail.com
Kullu-1 brcpkullu01@gmail.com
Banjar/Sainj brcpbanjar@gmail.com
Anni brcpanni@gmail.com
Nirmand brcprynirmand@gmail.com